कांकेर : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा (Koylibeda police station area ) में भारी संख्या में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं.खास बात ये है कि ये बैनर पोस्टर जिस जगह लगाए गए हैं, वहां से थाना आधा किमी दूर (Naxalites put up banners in Kanker) है. नक्सलियों ने बैनर पोस्टर बांधकर आरोप लगाया है कि बीएसएफ के जवान सर्चिंग के दौरान महिलाओं से दुर्व्यवहार को अंजाम देते हैं. साथ ही अधिकारी- कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन भी किया है. वहीं नक्सलियों ने अपने बैनर में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार का भी जिक्र किया है. नक्सलियों के बैनर में हिमांशु कुमार को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार करने की बात कही गई है.
किसने बांधे हैं पोस्टर :पुलिस के मुताबिक उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने ये बैनर-पोस्टर बांधे हैं. नक्सलियों के बैनर पोस्टर बांधे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने बैनर पोस्टर को निकालकर जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी (Naxalite incident in Kanker Koylibeda area ) है.