छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन भी बैनर जब्त, मुख्यालय के आसपास दहशत फैलाने की कोशिश - naxal martyrdom week

सोमवार 3 अगस्त को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आखिरी दिन रहा. इस दौरान बांदे बाजार में भारी संख्या में बैनर लगाए गए.

Naxalites put banner
नक्सलियों ने लगाए बैनर

By

Published : Aug 4, 2020, 1:19 PM IST

कांकेर:नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह की आखिरी दिन बांदे बाजार में भारी संख्या में बैनर लगाए थे. देर रात नक्सलियों ने बांदे थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बाजार में बैनर बांध एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. नक्सलियों के बैनर लगाए जाने की सूचना पर तत्काल बांदे पुलिस ने मौके पर पहुंच बैनर जब्त किया.

नक्सलियों ने लगाए बैनर

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया था. इस दौरान नक्सलियों ने लगातार जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय के आसपास बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की. पखांजूर थाना से महज कुछ दूरी पर नक्सलियों ने अपना गीत और भाषण भी ऑडियो टेप में चलाया था.

नक्सलियों ने इस बार शहीदी सप्ताह में मुख्यालयों के आसपास दहशत फैलाने की कोशिश की है, जो पुलिस और सुरक्षाबल के लिए चिंता का विषय है. इसके साथ ही पुलिस के सूचना तंत्र पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि नक्सली इतने नजदीक तक आ जा रहे हैं और उन्हें इस बात की भनक तक कैसे नहीं लग रही है.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में भी नापाक मंसूबे, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का विरोध शुरू


सर्च अभियान आगे भी रहेगा जारी
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह खत्म हो चुका है, लेकिन नक्सल विरोधी अभियान के तहत बारिश के मौसम में भी सर्च अभियान जारी रहेगा. नक्सलियों की गतिविधि इस शहीदी सप्ताह में काफी ज्यादा नजर आई, हालांकि इस शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली किसी भी तरह के नापाक मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details