कांकेर: जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र में नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा फेंक कर CAA का विरोध किया है. नक्सलियों ने नागरिकता संशोधन कानून वापस लिए जाने की मांग की है.
नक्सलियों ने किया CAA का विरोध ताड़ोकी थाना इलाके में घोटुलबेड़ा और चेहरीपारा के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. पर्चों में मोस्ट वांटेड नक्सली रहे कमांडर रमन्ना का जिक्र किया गया है. इसमें रमन्ना के अधूरे सपने को पूरे करने की बात कही है.
पढ़ें :नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को कामयाबी, 4 नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. इस बीच नक्सलियों ने 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाने का एलान किया है.
बता दें कि चार फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं, नक्सलियों ने पंचायत चुनाव का विरोध किया है.
पुलिस की तैयारियों पर सवाल
नक्सली जिस तरह चौक चौराहों पर बैनर, पर्चे लगा रहे हैं उससे पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा के पंचायत भवन में बैनर लगा दिया था.