छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट - Youth killed in Naxalites' public court

कांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत (cowardly act by naxalites) को अंजाम दिया है. कोयलीबेड़ा थाना के गट्टाकाल के जंगल में जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने दिनेश नुरेटी की हत्या (murder of villager dinesh nureti) कर दी. मृतक नक्सलियों का साथी (accomplice of deceased naxalites) बताया जा रहा है.

Naxalites killed their own partner in Kanker
कांकेर में नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या

By

Published : Nov 11, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:05 PM IST

कांकेरःकांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कोयलीबेड़ा थाना के गट्टाकाल के जंगल में जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने एक ग्रामीण दिनेश नुरेटी की हत्या कर दी. घटना रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस युवक को मौत के घाट उतारा, वह उनका खुद का साथी ही था.

जानकारी के अनुसार 40 से अधिक नक्सलियों ने 3 गांव के ग्रामीणों की जन अदालत (Jan Adalat of the villagers of 3 villages) लगाकर दिनेश नुरेटी की हत्या की है. पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने भी जन अदालत की जानकारी मिलने की बात कही है. पर अभी तक कोई भी शिकायत ना मिलने की बात कहते हुए मामले की जानकारी लिए जाने की बात बताई है. हालांकि गट्टाकाल नक्सल प्रभावित और सुदूर अंचल का गांव (remote village) होने के कारण अभी तक ग्रामीण की हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण नक्सलियों का साथी था.

रायपुर पुलिस का स्पेशल कैंपेन: सार्वजनिक दारूखोरी की शिकायत पर 142 के खिलाफ केस

मृतक के खिलाफ थाने में दर्ज हैं कई गंभीर मामले

कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना के गट्टाकाल में जिस ग्रामीण दिनेश नुरेटी की जन अदालत लगाकर हत्या करने बात सामने आ रही है, उस पर कोयलीबेड़ा थाना में 8 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. वह नक्सलियों का साथी बताया जा रहा है. हत्या, हत्या के प्रयास, ब्लास्ट और आर्म्स एक्ट के 8 मामले कोयलीबेड़ा थाना में दिनेश नुरेटी के खिलाफ दर्ज है.

SP शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि (SP Shalabh Sinha confirmed) की है. हालांकि अभी तक दिनेश की जन अदालत में हत्या की सूचना सूत्रों से पुलिस को मिली है. कोई लिखित शिकायत परिजन और ग्रामीणों ने नहीं दी है. लेकिन एक बात साफ है कि जन अदालत लगाकर अपने ही साथी की हत्या करना नक्सलियों के आपसी टकराव (clash between naxalites) को दर्शा रहा है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details