छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों ने ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या

कांकेर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने सोमवार देर रात पालूरमेटा गांव में ग्रामीण की गला रेतकर जान ले ली. आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर धुर्व ने घटना की पुष्टि की है.

file image
फाइल फोटो

By

Published : May 11, 2021, 3:24 PM IST

Updated : May 11, 2021, 4:26 PM IST

कांकेर: आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों ने सोमवार देर रात पालूरमेटा गांव में मुखबिरी के शक में एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी. आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर धुर्व ने घटना की पुष्टि की है.

कई नक्सलियों के कोरोना पीड़ित होने की खबर, सरेंडर करेंगे तो इलाज होगा: IG

15-20 संख्या में पहुंचे थे नक्सली

जानकारी के मुताबिक पालूरमेटा गांव की तरफ बीती रात 15 से 20 नक्सली पहुंचे. 3 नक्सली गांव में घुसे और सुखधर गावड़े को घर से निकालकर ले गए. नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को घटना की जनाकारी दी. दो दिन पहले ही नक्सलियों ने आमाबेड़ा-कांकेर खाली सड़क पर ब्लॉस्ट किया था. ब्लास्ट करने के बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी भी दी थी. जिले में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. घटनानस्थल आमाबेड़ा से 35 किलोमीटर दूर है.

इधर, बीजापुर में एएसआई की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एएसआई की हत्या में शामिल नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियान के दौरान पिनकोण्डा के जंगलों से गिरफ्तार किया है. नक्सली को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 11, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details