छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पुलिस की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

कांकेर में नक्सलियों ने बीती रात पुलिस की मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है.

Naxalites killed villager
कांन्स्पेट इमेज

By

Published : Jun 23, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 7:59 PM IST

कांकेर: नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के पास फेंक दिया. घटना आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के डुवाल गांव की है.

बताया जा रहा है कि, बीती रात बड़ी संख्या में नक्सली डुवाल गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने ग्रामीण रायसिंह को घर से अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने ग्रामीण को जंगल की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. एएसपी कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि की है. बता दें कि डुवाल गांव पहाड़ में बसा हुआ है और इस इलाके में आए दिन नक्सलियों के मूवमेंट की खबर आती रहती है. घटना की जानाकरी होते ही पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना की जा रही है. नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है.

पढ़ें- पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

नक्सल ऑपरेशन में जवानों को भारी दिक्कत

बारिश के मौसम में नक्सल ऑपरेशन में जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नक्सली इसका फायदा उठाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. बता दें कि प्रदेश में आए दिन नक्सलियों पर ग्रमीणों को धमकाने के आरोप लगते रहे हैं. कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि नक्सली पुलिस की मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की जान ले लेते हैं, जिसकी वजह से गांववालों में डर रहता है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details