छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites Killed Villager In Kanker: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, सप्ताह भर बाद बैनर लगाकर ली जिम्मेदारी - कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी

Naxalites Killed Villager In Kanker: कांकेर में नक्सलियों ने ही मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की थी. कोयलीबेड़ा आलपरस रोड में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए और पुलिस का इन्फोर्मर बनने पर हत्या की बात कबूली. Kanker Naxalites

Kanker Naxalites
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

By

Published : Jul 4, 2023, 8:08 AM IST

कांकेर:जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत जूंगड़ा गांव में ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. 26 जून को जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा का शव सड़क पर मिला था. पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने बैनर बांधकर ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली. हत्या के एक हफ्ते बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा आलपरस मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर सनकू राम गोटा की हत्या की बात कबूली. नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में हत्या करना स्वीकार किया है. बैनर में लिखा है कि पार्टी का समाचार कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण मौत के घाट उतारा गया है.

हफ्तेभर बाद ली हत्या की जिम्मेदारी:नक्सली जब किसी व्यक्ति को मुखबिरी के शव में हत्या करते है तो वही पर्चा छोड़ कर जाते है. या दूसरे तीसरे दिन बैनर-पोस्टर लगाकर हत्या करने की जिम्मेदारी लेते है. सनकू राम गोटा की हत्या 26 जून को हुई थी, नक्सलियों ने इसकी जिम्मेदारी सप्ताह भर बाद ली है.

Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Sukma Naxal News: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली सोढ़ी दुला ढेर
Naxalite Arrests In Bijapur: बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल

कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जून को दोपहर 1 बजे ग्राम जूंगड़ा के सनकु राम गोटा की मृत्यु/हत्या की सूचना को लेकर सरपंच (पानीडोबिर) के नेतृत्व में ग्रामीण थाना आए थे. मामले की जांच जारी थी. इसी बीच नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की बात स्वीकारी है. सारे पहलुओं की जांच की जा रही है.

नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा था मौत के घाट:कोयलीबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने बीते दिनों अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया. कोयलीबेड़ा के जंगल में पुलिस को मृत नक्सली का शव मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details