छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर से सटे गढ़चिरौली में नक्सलियों ने की अपने साथी की हत्या - नक्सली शंकर राव की हत्या

Naxalite Dilip Hichami killed in Gadchiroliकांकेर से सटे गढ़चिरौली में नक्सलियों ने अपने साथी की हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को फेंक दिया. शव पर नक्सलियों ने पर्चा भी चस्पा किया. जिसमें नक्सली दिलिप हिचामी को गद्दार बताया गया है. Naxalites killed Naxalite partner in Gadchiroli

Naxalites killed Naxalite partner in Gadchiroli
गढ़चिरौली में नक्सलियों ने की अपने साथी की हत्या

By

Published : Nov 9, 2022, 10:49 PM IST

कांकेर:Naxalite Dilip Hichami killed in Gadchiroli कांकेर से सटे गढ़चिरौली में नक्सलियों ने अपने साथी की हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. नक्सलियों ने अपने साथी दिलिप हिचामी की गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने उसके खिलाफ उसके शर्ट में एक पर्चा लगाया है. जिसमें उसे गद्दार बताया है. नक्सलियों ने अपने साथी दिलिप हिचामी पर मुखबिरी का आरोप लगाया है. Naxalite Dilip Hichami killed in Gadchiroli

नक्सली दिलिप हिचामी पर नक्सली शंकर राव की हत्या का आरोप: नक्सलियों ने नक्सली दिलिप हिचामी पर नक्सली शंकर राव की हत्या का आरोप लगाया है. जिसकी वजह से उसे जन अदालत में सजा देने की बात इस पर्चे में लिखी गई है.Kanker latest news

मौके पर पहुंची पुलिस: नक्सली वारदात के बाद मौके पर गट्टा पुलिस पहुंची. पुलिस ने दिलिप हिचामी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस को मौके से जो पर्चा मिला है उसके अनुसार दिलिप उर्फ नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था. जिसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था. जो संगठन में काम करते हुए 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा. लेकिन पुलिस का आदमी होेने के कारण समय आने पर उसने पहले टारगेट के तहत डीवीसी मेंबर नक्सली शंकर राव की 28 अक्टूबर को हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली साजिश का खुलासा

पुलिस फायरिंग का बहाना कर शंकर राव को मारने का आरोप: नक्सलियों ने दिलिप हिचापी पर आरोप लगाया कि उसने पुलिस फायरिंग का बहाना कर शंकर राव को गोली मार दी. लेकिन उसे अन्य नक्सलियों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे जन अदालत में इसकी सजा दी गई. गट्टा में तैनात एसआई कार्तिक राम दुधेवारा ने बताया कि घटना स्थल कांकेर जिले के बॉर्डर से 4 किमी दूर है. आशंका है हत्या के बाद नक्सली कांकेर की ओर भागे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details