छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने पर्चा जारी कर किया पत्रकारों पर हमले का विरोध - Protest against attack on journalist Kamal Shukla

शनिवार की शाम कांकेर में पत्रकारों से मारपीट की घटना सामने आई थी. वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर जानलेवा हमला किया गया था. नक्सलियों ने पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध करते हुए एसपी, कलेक्टर और सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को जन अदालत में सजा देने की बात कही है.

Naxalites issued a letter in kanker
नक्सलियों ने जारी किया पर्चा

By

Published : Sep 28, 2020, 3:51 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 9:05 AM IST

कांकेर: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से मारपीट का आरोप है. पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध करते हुए एसपी, कलेक्टर और सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को जन अदालत में सजा देने की बात कही है.

नक्सलियों ने जारी किया पर्चा

नक्सलियों ने कुवेमारी एरिया कमेटी के नाम से पर्चा जारी किया है. जिसमें पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में बातें लिखी गई है. कांकेर कलेक्टर, एसपी और सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी राजेश तिवारी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है. नक्सलियों ने तीनों को जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही है.

पढ़ें-कांकेर: पत्रकार करेंगे सीएम हाउस का घेराव, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह पर्चा वास्तव में नक्सलियों ने जारी किया है या यह किसी असामाजिक तत्वों की साजिश है. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर शनिवार की शाम कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने जानलेवा हमला किया था. जिसमें कमल शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुए थे.

सीएम निवास के घेराव की चेतवानी

इस घटना के विरोध में पत्रकार आंदोलन कर रहे हैं. रविवार को कांकेर में प्रदेश भर के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार को 1 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. दोषियों पर कार्रवाई, एसपी और कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की गई है. यदि ये मांगे 1 अक्टूबर तक पूरी नहीं होती है तो 2 अक्टूबर को सीएम निवास के घेराव की चेतवानी दी गई है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details