कांकेर: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से मारपीट का आरोप है. पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध करते हुए एसपी, कलेक्टर और सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को जन अदालत में सजा देने की बात कही है.
नक्सलियों ने कुवेमारी एरिया कमेटी के नाम से पर्चा जारी किया है. जिसमें पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में बातें लिखी गई है. कांकेर कलेक्टर, एसपी और सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी राजेश तिवारी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है. नक्सलियों ने तीनों को जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही है.
पढ़ें-कांकेर: पत्रकार करेंगे सीएम हाउस का घेराव, दोषियों पर कार्रवाई की मांग