छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में SSB कैंप के पास नक्सलियों का IED ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं - बैहासालेभाट SSB कैम्प के पास ब्लास्ट

कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैम्प के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट (Naxalites IED Blast Near SSB Camp) किया है. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने पुष्टि की है.

Naxalites IED blast
नक्सलियों का IED ब्लास्ट

By

Published : Dec 9, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:07 AM IST

कांकेर: बैहासालेभाट SSB कैम्प के (Naxalites IED blast near SSB camp) पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने पुष्टि की है. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए. जिससे वहां हड़कंप मच गया. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ.

पाइप बम बरामद

वहीं IED ब्लास्ट की जानकारी सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों को मिल गई है. मौके का मुआवना करने के लिए एसडीओपी समेत एसएसबी अधिकारी रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक रावघाट परियोजना (Rawghat Project Chhattisgarh) के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण के सुरक्षा में जवान तैनात हैं.

मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में लगी मशीनों व वाहन को नक्सलियों ने फूंका, दिया ये संदेश

रावघाट परियोजना को निशाना बनाने की कोशिश

नक्सलियों ने रावघाट में रेल ट्रैक निर्माण कार्य को निशाना बनाने के लिए सीरियल ब्लास्ट किया. नक्सली इस कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाना चाहते थे. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. रावघाट परियोजना के तहत चल रहे रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य की सुरक्षा में एसएसबी के जवान लगे हुए हैं. जवानों की टुकड़ी निर्माण कार्य को सुरक्षा देने निकली थी. इस दौरान बेहा साल्हेभाट के नजदीक घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर एक के बाद एक दो आइईडी ब्लास्ट किये. पहला ब्लास्ट सेंदरी बहार नाला के पास हुआ जबकि दूसरा बलास्ट सूखा नाला के पास हुआ.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों में लगाई आग

ब्लास्ट के बाद भागे नक्सली

ब्लास्ट के बाद जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला तब तक नक्सली ब्लास्ट कर भाग चुके थे. ब्लास्ट के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. मौके से पाइप बम के टुकड़े बरामद हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ही मौके पर फोर्स की टुकड़ी को भेजा गया है. एसडीओपी अन्तागढ़ अमर सिदार समेत एसएसबी के अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं.

PLGA सप्ताह के ठीक बाद बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश

2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक नक्सली पीएलजीए की 21वी वर्षगांठ मना रहे थे. इस सप्ताह के ठीक बाद नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. हालांकि नक्सली अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके. ब्लास्ट के बाद इलाके में सुरक्षाबल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details