कांकेर:छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है. प्रथम चरण के मतदान को सफल करने के लिए 6 नवंबर को पखांजूर इलाके के 131 मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को रवाना किया गया था. इसी बीच रेंगावही मतदान केंद्र से पहले ही नक्सलियों ने दल पर हमला करते हुए पाइप ब्लास्ट कर दिया. मतदान दल पर हमला होने के बावजूद पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र तक पहुंची और सात नवम्बर को मतदान कराया गया. मतदान दल और EVM मशीन सहित पखांजूर स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर उन्होंने मतदान कराया.
क्या कहते हैं मतदानकर्मी: मतदान केंन्द्र पहुंचने के बाद ईटीवी भारत ने मतदान कर्मियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान एक मतदानकर्मी ने बताया कि, " हम लोग मतदान करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही पोल को क्रॉस किए, अचानक ही ब्लास्ट हुआ. उस समय कुछ समझ नहीं आया, मेरे सामने में दो ब्लास्ट हुआ और पीछे में एक ब्लास्ट हुआ. सामने में दो पीठासीन अधिकारी थे और हमारे पीछे फोर्स के जवान थे. पीछे वाले फोर्स के जवान के दोनों पैर में चोट लग गई, मुझे भी चोट लगी और ब्लड आ रहा था. मैं लेट गया था और सारे दल के लोग लेट गए थे. बीएसएफ के जवानों ने हमें लेटने के लिए कहा था. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, घटना के बाद भी मतदान बढ़िया रहा. यहां 71.15 मतदान प्रतिशत रहा."