छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 2 किलो का टिफिन बम बरामद - Tiffin Bomb

कांकेर (Kanker) में सुरक्षा बलों के जवानों (security forces personnel) को सर्चिंग के दौरान मिला 2 किलो का टिफिन बम (Tiffin Bomb) मिला है. कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें आ रही है.

tiffin bomb recovered
कांकेर में टिफिन बम बरामद

By

Published : Nov 25, 2021, 7:04 PM IST

कांकेर:कांकेर (Kanker) में सुरक्षा बलों के जवानों (security forces personnel) को सर्चिंग के दौरान मिला 2 किलो का टिफिन बम (Tiffin Bomb) मिला है. जवानों ने इस टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया है. कोयलीबेड़ा के मरकानार गांव में यह टिफिन बम ( Tiffin bomb in Markanar village) मिला है.

यह भी पढ़ें: Naxalism in Bastar : 2 सालों में 863 नक्सलियों ने डाले हथियार, 909 गिरफ्तार

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गई थी सुरक्षा बलों की टीम

कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें आ रही है. हाल ही में क्षेत्र में नक्सलियों ने अपने ही साथी को जन अदालत लगा कर मौत के घाट उतार दिया था. उल्लेखनीय है कि जिले में जिस तरह से लगातार आइईडी बरामद हो रहा है, उससे साफ है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में है, लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सली लगातार विफल हो रहे हैं.

अबतक 6 आइईडी बरामद

हाल ही में आमाबेड़ा, कोयलीबेड़ा क्षेत्र से कुल 6 आइईडी बरामद हो चुके हैं, वहीं आईईडी प्लांट करते समय ब्लास्ट में एक नक्सली की मौत भी हुई है. जिस तरह से जिले में नक्सली गतिविधि में एकाएक तेजी देखी जा रही है, उससे पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details