छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके - नक्सलियों ने एक बार दर्ज कराई उपस्तिथि

कांकेर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 3 ट्रैक्टर और 3 मिक्सचर मशीन को आग के हवाले कर दिया है.

Naxalites burn vehicles in road construction in kanker
नक्सलियों ने मचाया उत्पात

By

Published : Apr 8, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 2:00 AM IST

कांकेर: जिले के सीमावर्ती इलाके महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 3 ट्रैक्टर और 3 मिक्सचर मशीन को आग के हवाले कर दिया है.

नक्सलियों ने मचाया उत्पात

गढ़चिरौली जिले के अहेरी ब्लॉक में कमलापुर से लिंगमपल्ली के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, साथ ही किस्टापुर गांव में पुलिया निर्माण का काम भी चल रहा था. बीती रात 20 से 25 नक्सलियों के दल ने मौके पर पहुंचकर वाहनों में आगजनी की और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं नक्सलियों के इलाके में एक बार फिर से अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी काम बंद पड़े हुए हैं, लेकिन वाहन मौके पर ही खड़े थे, जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details