कांकेर:छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने एटापल्ली तहसील के गट्टा वन परिक्षेत्र के कार्यालय में आग लगा दी और वहां मौजूद दो वन कर्मियों से मारपीट की.
बीती रात बड़ी संख्या में नक्सली वन विभाग के कार्यालय में घुस आए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाते हुए दफ्तर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने कार्यालय में मौजूद दो वन कर्मियों से बेरहमी से मारपीट की और वहां से भाग खड़े हुए.
नक्सली हटाओ अभियान
बता दें कि गढ़चिरौली में पुलिस प्रशासन ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस बात से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच आए दिन मुठभेड़ होती रहती है.