छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PLGA week कांकेर में पीएलजीए सप्ताह के तीसरे दिन नक्सलियों ने भारी संख्या में बांधे बैनर - नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह

PLGA week कांकेर में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. सोमवार को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग है. इससे पहले नक्सलियों ने तुमसनार गांव के पास काफी संख्या में बैनर टांगे है. Naxalites banners on third day of PLGA week

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 12:26 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने कांकेर आमाबेड़ा मार्ग के ग्राम तुमसनार के पास नक्सली बैनर लगाए है. बैनर में 2 से 8 दिसंबर तक 22वें पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात कही है. पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक युवतियों की भर्ती करने की बात भी लिखी है. इससे पहले पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों ने कोदापाखा में लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर को आग लगाने की कोशिश की थी.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कल मतदान: सोमवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए है.

Bhanupratappur by election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

क्यों मनाते है नक्सली पीएलजीए सप्ताह:पीएलजीए को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कहा जाता है. इसमें नक्सली संगठन के लड़ाकुओं को शामिल किया जाता है. ये लड़ाकू जवानों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ में शामिल होते हैं. अत्याधुनिक हथियारों से लैस पीएलजीए सदस्य गुरिल्ला आर्मी वॉर मे माहिर होते है. हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अपने इन पीएलजीए के सदस्यों के मारे जाने की याद में नक्सली इस सप्ताह को मनाते हैं. People Liberation Guerrilla Army

ABOUT THE AUTHOR

...view details