कांकेर:नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के अंदरूनी इलाके में बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास भारी संख्या में बैनर लगाए हैं. नक्सलियों के बैनर में सरकार विरोधी बातें लिखी गई है.
आए दिन नक्सली किसी न किसी बात पर कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. नक्सलियों के लगातार घटते जनाधार के बीच नक्सलियों ने क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाने का काम किया है.