छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने लगाए सरकार विरोधी बैनर, हरकत में पुलिस प्रशासन - नक्सलियों से जुड़ी खबरें

कांकेर के अंदरूनी इलाके में नक्सलियों ने सरकार विरोधी संदेश लिखकर बैनर लगाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल ने बैनर को जब्त कर लिया.

kanker naxal news
फाइल

By

Published : Aug 28, 2020, 5:26 PM IST

कांकेर:नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के अंदरूनी इलाके में बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास भारी संख्या में बैनर लगाए हैं. नक्सलियों के बैनर में सरकार विरोधी बातें लिखी गई है.

आए दिन नक्सली किसी न किसी बात पर कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. नक्सलियों के लगातार घटते जनाधार के बीच नक्सलियों ने क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाने का काम किया है.

बता दे अब अंदरूनी इलाको में भी नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीण खुलकर सामने आ रहे हैं. जिससे नक्सली बैकफुट में हैं. इस क्षेत्र से ही लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ग्रामीणों ने नक्सलियों के बैनर जलाकर उनका विरोध किया था.

पढ़ें- एक लाख के इनामी नक्सली ने बस्तर एसपी के सामने किया सरेंडर

नक्सलियों के बैनर लगाए जाने की सूचना पर पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर जब्त कर लिए हैं. इलाके में पुलिस सर्च अभियान भी चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details