कांकेर :राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा में शुक्रवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर अशोक उर्फ रैनु कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ऐरानार का रहने वाला था. अशोक मदनवाड़ा एरिया का कमांडर बनने के पहले कांकेर जिले के किसकोड़ो एरिया में सक्रिय था.
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर मदनवाड़ा में हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों में से दो नक्सली कांकेर और एक नारायणपुर जिले का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अशोक पर 8 लाख का इनाम घोषित था. लिहाजा इस मुठभेड़ में अशोक का मारा जाना छतीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
सभी नक्सलियों पर था इनाम
अशोक किसकोड़ो एरिया में सक्रिय रह चुका था. इसे 2017 में मानपुर इलाके की कमान मिली थी. इसके साथ ही मारा गया एक और नक्सली कृष्णा भी कांकेर जिले का ही है. इस पर भी 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं महिला नक्सली सविता सलामे नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस पर एक लाख का इनाम घोषित था. सारे नक्सली बस्तर के ही बताए जा रहे हैं. इससे यह इशारा मिलता है कि, बस्तर में सक्रिय रह चुके नक्सलियों को ही अन्य इलाकों की कमान सौंपी गई है.
पढ़े:शहीद के पिता ने पूछा- 'कब तक ऐसा चलेगा, आज मेरा बेटा गया, कल किसी और का जाएगा'
पहले से सक्रिय था नक्सली कमांडर
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि नक्सली कमांडर अशोक के कांकेर में पहले से ही सक्रिय रहने की जानकारी मिली थी.जिसके बाद पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.