छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद - kanker police diffused ied

जवानों ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों-बीच नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED बरामद किया, जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

5 किलो का IED को किया गया निष्क्रिय

By

Published : Nov 7, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:01 AM IST

कोंडागांव :कोंडागांव-केशकाल क्षेत्र के विश्रामपुरी के पास CRPF के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने विश्रामपुरी से महज 7 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों बीच नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED बरामद किया और मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

जवानों ने IED निष्क्रिय किया.

पढ़ें-बीजापुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद CRPF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे, इसी दौरान खल्लारी के पास मांझीमगढ़ पहाड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नक्सलियों की IED लगाने की सूचना जवानों को मिली, जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक इस इलाके की सर्चिंग करते हुए 5 किलो का IED बरामद की, जिसके बाद BDS की टीम को मौके पर बुलाया गया, BDS की टीम ने बम को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

Last Updated : Nov 8, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details