छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली साजिश को जवानों ने किया नाकाम , 3 IED बरामद - kanker latest news

जवानों ने एक बार फिर नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल जवानों ने नक्सलियों के रखे गए 3 IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

Naxalite conspiracy foiled by jawans 3 IED recovered in kanker
IED बरामद

By

Published : Feb 18, 2020, 1:56 PM IST

कांकेर: जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर जवानों ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. बोड़ागांव से सेमर जाने वाले कच्चे रास्ते पर नक्सलियों के रखे गए 3 IED को जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

IED निष्क्रिय

बोड़ागांव कैंप से BSF और जिला बल की टुकड़ी नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान जवानों को नक्सलियों के IED प्लांट किए जाने की सूचना मिली, जवानों ने BDS की टीम की मदद से इलाके की सर्चिंग की. नक्सलियों ने कच्चे रास्ते में 3 IED लगा रखी थी, जिसे सावधानीपूर्वक निकालकर डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के लगातार IED प्लांट करने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षाबलों को भी सतर्कता से एरिया में सर्चिंग के निर्देश दिए गए हैं.

IED को निष्क्रिय करते जवान

नक्सली पहले भी कर चुके हैं इस तरह की हरकत

बता दें कि इसी इलाके में पंचायत चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details