कांकेर/ पखांजूर :जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण का काम रोक दिया है, नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन को आग के हवाले कर दिया है.
पखांजूर : नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके - Fire poclain
न0क्सलियों ने सड़क निर्माण के काम में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया है.
वाहन को नक्सलियों ने फूंका
परतापुर थाना क्षेत्र के नदीचुआ गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जिसमें लगे वाहन को नक्सलियों ने जला दिया है. घटना की सूचना मिलते ही BSF और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.