कांकेर: सरण्डी चिहरिपारा के पास नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर-पोस्टर लगाया गया है. इस बैनर में नक्सलियों ने 50वीं वर्षगांठ मनाने की बात का जिक्र किया है.
कांकेरः नक्सलियों ने फिर लगाए बैनर-पोस्टर, फैला रहे दहशत - एरिया कमेटी भाकप
कांकेर जिले के सरण्डी चिहरिपारा में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 50वीं वर्षगांठ समारोह को 21 सितंबर से 8 नवम्बर तक मनाने की बात का जिक्र किया है.
मामला अन्तागढ़ के ताड़ोकी थाना क्षेत्र का है, जहां बोंदानार SSB ने मौके पर पहुंच कर बैनर-पोस्टर को शनिवार की सुबह जब्त किया. इसमें भाकपा (माओवादी) ने 50वीं वर्षगांठ समारोह को 21 सितंबर से 8 नवंबर तक प्रदेश भर में क्रांतिकारी जोश एवं दृढ संकल्प के साथ मनाने की बात लिखी है. साथ ही दीर्घकालीन जन युद्ध को प्रदेशभर में विस्तृत और तेज करने की जिम्मेदारी किसकोड़ो एरिया कमेटी भाकपा (माओवादी) ने ली है.
बता दें कि नक्सलियों के कारण अभी क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इन दिनों लगातार क्षेत्र में बैनर-पोस्टर बांधकर नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहे हैं. बीते शुक्रवार को भी बोंदानार के पास जवानों ने बैनर-पोस्टर जब्त किया था.