कांकेर :आमाबेड़ा थाना पुलिस और बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर दर्रो खल्लारी और तमोरा के जंगलों से दो नक्सलियों से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से वॉकी टॉकी ,नकदी रकम,कुल्हाड़ी और नक्सली सामान भी बरामद किया है. बीएसएफ और डीआरजी पुलिस की संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों को यह सफलता मिली है. पुलिस गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.उम्मीद की जा रही है कि नक्सलियों से कई बड़े खुलासे भी होंगे.
पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई : नक्सल सर्चिग पर निकले बीएसएफ के जवान और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली स्माल एक्शन कमेटी के सदस्य हो सकते हैं. पुलिस और बीएसएफ के जवान लगातार नक्सलियों के गढ़ में सर्चिंग अभियान कर रही है. जिससे नक्सली बैकफुट पर है. इससे पहले बीएसएफ के 135वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के छिपाकर रखे गए हथियार को बरामद किया था. जिसकी जानकारी सीओबी आमाबेड़ा 135 वाहिनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी.
नक्सलियों के हथियार बरामद : सोमवार को सीओबी आमाबेड़ा 135 वाहिनी के जवान विशेष ऑपरेशन के तहत मुत्तेखड़का जलप्रपात के पास पहुंचे थे. गश्त सर्चिंग के दौरान सूचना के आधार पर नक्सलियों ने छिपा कर रखे गए 1 नग देशी कट्टा, 1 नग देशी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. नक्सलियों ने यह हथियार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपा कर रखे थे. बीएसएफ जवानों की सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबे में पानी फेर दिया है
ये भी पढ़ें- बीएसएफ ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त
नक्सलियों के हौंसले पस्त:कांकेर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं 27 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं. साल 2022 की बात करें तो सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए. 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. 9 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं.