छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सल विरोधी ऑपरेशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीएसएफ के जवानों ने धुर नक्सल प्रभावित इलाके बड़े तादाद में छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किए.

बरामद किए गए हथियार

By

Published : Mar 5, 2019, 7:49 PM IST

कांकेर: पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीएसएफ के जवानों ने धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों द्वारा बड़े तादाद में छुपा कर रखे गए हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से देशी कट्टा,पिस्टल और कारतूस बरामद किए है.

मामला परतापुर थाने क्षेत्र का है. जहां बीएसएफ के जवानों ने मुखबिर की सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने के पहाड़ी जंगलों में कुछ हथियार छुपा कर रखे है. मुखबिर की सूचना पर बीएसएफ की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई और लगातार तीन दिन तक जंगल में तलाशी कर रही थी.


इसी दौरान कटगांव के पास पहाड़ी जंगल की तलाशी लेने के दौरान टीम ने बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए है. बीएसएफ की टीम ने पत्थर और झाड़ियों के बीच छिपा कर रखा था. मौके से पुलिस ने 12 बोर की बंदूक, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर, इंसास राइफल की मैगजीन और कारतूस बरामद किए है. फिलहाल मामला आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details