छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप - कांकेर में नक्सली

जिले में नक्सलियों ने एक ही दिन में दो ग्रामीणों की हत्या की है. पहला मामला दुर्गुकोंदल के कोंडे गांव है वहीं दूसरा मामला कोयलीबेड़ा का है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 27, 2019, 10:51 PM IST


कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल के कोंडे गांव में रहने वाले एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए पर्चे भी फेंके है. पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने मामले की पुष्टि की है.

घटना दुर्गुकोंदल थाने की बताई जा रही है. शाम करीब 7 बजे के करीब 20 से 25 हथियार बंद नक्सली कोंडे गांव में घुस आए और वहां रहने वाले ग्रामीण को अपने साथ जंगल की ओर ले गए और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.

पहले भी थी जान से मारने की धमकी
मृतक ग्रामीण का नाम दादूराम कोरेटी बताया जा रहा है जो संबलपुर गांव का पूर्व सरपंच है. दादूराम की पत्नी कोंडे में नर्स का काम करती है जिसकी वजह से वो कोंडे गांव में रह रहा था. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने दादूराम को जान से मारने की धमकी दी है.

एक दिन में ये दूसरी घटना
बता दें कि ग्रामीण की हत्या का आज ये दूसरा मामला है. मंगलवार को नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details