कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल के कोंडे गांव में रहने वाले एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए पर्चे भी फेंके है. पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने मामले की पुष्टि की है.
घटना दुर्गुकोंदल थाने की बताई जा रही है. शाम करीब 7 बजे के करीब 20 से 25 हथियार बंद नक्सली कोंडे गांव में घुस आए और वहां रहने वाले ग्रामीण को अपने साथ जंगल की ओर ले गए और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.