कांकेर: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस की मदद करने के आरोप में एक ग्रामीण को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. नक्सलियों का आरोप है कि युवक ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर उसे पुलिस कैंप को देने के लिए हस्ताक्षर किया है. एसपी केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है.
कांकेर: नक्सलियों ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या - नक्सल दहशत
आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस की मदद करने के आरोप में एक ग्रामीण को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है.
आज सुबह आमाबेड़ा क्षेत्र के कोटकोडे गांव में 10 से 12 हथियारबंद नक्सली पहुंचे और देवेंद्र सिन्हा को अपने साथ जरूरी बात करने की बात कहकर जंगल की ओर ले गए और उसे गोली मार दी. इस दौरान देवेंद्र का बेटा भी उसके साथ मौजूद था. बेटे ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने इसकी सूचना पूलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है.
शव के पास से पर्चा बरामद
मृतक चारामा क्षेत्र के चिनौरी का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि कोटकोडे गांव के पास खेती का काम करता था कर रहा था. पुलिस ने शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया है. जिसमें नक्सलियों ने मृतक देवेंद्र पर जमीन हड़प कर पुलिस कैंप को सौंपने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने आमाबेड़ा थानाक्षेत्र में तुमसनार के ग्राम पटेल की हत्या कर दी थी.