छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, 3 दिन में नक्सलियों की दूसरी वारदात - ग्रामीण की हत्या

नक्सलियों ने मंगलवार देर रात रेंगावाही गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दी.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : May 8, 2019, 11:27 AM IST

Updated : May 8, 2019, 11:39 AM IST

कांकेर: पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने मंगलवार देर रात रेंगावाही गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी केएल धुर्व ने घटना की पुष्टि की है.

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
घटना छोटे बेठिया थाना के रेंगावाही गांव का है. जहां नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 15 से 20 हथियारबंद नक्सली ग्रामीण संतु गोटा को उसके घर से अगवा कर जंगल ले गए और पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी.

3 दिन में नक्सलियों की दूसरी वारदात
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. तीन दिनों में नक्सलियों ने दूसरी बार इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. ग्रामीण की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Last Updated : May 8, 2019, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details