छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के लक्षण देख नक्सल दंपति ने छोड़ा संगठन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस करा रही इलाज - नक्सली दंपति को कोरोना

कांकेर में नक्सल दंपति कोरोना की चपेट में आ गए हैं. दोनों का इलाज जारी है. दंपति ने तबीयत खराब होने के बाद बीएसएफ कैंप में संपर्क किया था. बस्तर के पुलिस अधिकारी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में नक्सली कोरोना की चपेट में हैं. अफसरों का कहना है कि सरेंडर करने वालों का इलाज कराया जाएगा.

naxal couple surrendered
नक्सल दंपति का किया जा रहा इलाज

By

Published : May 13, 2021, 5:18 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:27 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले में नक्सल दंपति ने तबीयत खराब होने के बाद कामतेड़ा BSF कैंप में संपर्क किया था. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नक्सलियों का इलाज कांकेर कोविड हॉस्पिटल में जारी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी और दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में नक्सली कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. आईजी ने भी कहा है कि कई बड़े कैडर के लीडर्स को भी कोरोना हुआ है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने ये भी दावा किया है कि ग्रामीणों ने कई नक्सलियों की लाश को जलते देखा है.

नक्सली दंपति ने पुलिस से किया था संपर्क

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 मई को कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के कामतेड़ा BSF कैंप में 1 महिला और 1 पुरुष नक्सली ने पुलिस से संपर्क किया था. बातचीत में उन्होंने अपना परिचय अर्जुन ताती, पिता मोडिंग ताती, निवासी तोड़का थाना गंगालूर (बीजापुर) और लक्ष्मी पद्दा, पति अर्जुन ताती निवासी आलदंड, थाना छोटे बेठिया (कांकेर) बताया था. जो कि नक्सली संगठन के परतापुर एरिया कमेटी अंतर्गत मेंढ़की LOC के सदस्य थे. नक्सलियों ने पुलिस से स्वास्थ्य खराब होने के कारण संगठन छोड़कर आने की बात कही.

बस्तर में 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना संक्रमित, सरेंडर करेंगे तो होगा इलाज: एसपी अभिषेक पल्लव

IG ने फैसले का किया स्वागत

दोनों को तत्काल कांकेर अस्पताल लाकर कोरोना टेस्ट कराया गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दंपति को कांकेर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांकेर SP एमआर आहिरे ने बताया कि नक्सली दंपति अर्जुन ताती और लक्ष्मी पद्दा के ठीक होने के बाद उनसे पूछताछ कर आत्मसमर्पण संबंधित विधि के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बस्तर IG सुंदरराज पी. ने भी नक्सल दंपति के संगठन छोड़कर पुलिस से संपर्क करने के फैसले का स्वागत किया है.

कोरोना की चपेट में नक्सली

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के इलाके भी इससे अछूते नहीं है. बीते दिनों पुलिस ने 100 से ज्यादा नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया था. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने दावा किया था कि कई बड़े लीडर समेत 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना की चपेट में है. जिससे गांवों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. दंतेवाड़ा SP का कहना था कि नक्सलियों के कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से पीड़ित होने की खबर विश्वस्त सूत्रों से मिली है. यदि ऐसा है तो अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों के लिए भी बड़ा खतरा है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की थी.

कोरोना को लेकर नक्सली ग्रामीणों को दे रहे गलत जानकारी: IG सुंदरराज पी

आईजी ने कहा- सरेंडर करेंगे तो इलाज कराएंगे

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों का इलाज पुलिस कराएगी. आईजी ने ये भी कहा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर भी कोरोना की चपेट में हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को नक्सलियों का एक पत्र भी मिला है, जिसमें कई नक्सलियों के कोरोना से संक्रमित होने की बात लिखी हुई है.आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है. उन्हें इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन तक दवाई और वैक्सीन पहुंचे, इसकी जद्दोजहद में वे जरूर लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस उनकी इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों में नाकेबंदी जारी है. इसके कारण नक्सलियों को दवाईयां और लॉजिस्टिक फूड सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Last Updated : May 13, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details