कांकेर: दुर्गुकोंदल थाने क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर-पोस्टर लगाया है. नक्सलियों ने इस बैनर-पोस्टर के जरिए आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह की हत्या के मामले में ग्रामीणों को निर्दोष ठहराया है और पुलिस पर भोले-भाले आदिवासियों को फंसाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को चेतावनी भी दी है.
कांकेर: नक्सलियों ने कबूली दादू की हत्या करने की बात, पुलिस ने किया था इनकार - नक्सल क्षेत्र न्यूज
27 अगस्त को आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह की हत्या के मामले में नक्सलियों ने ग्रामीणों को निर्दोष बताया है. नक्सलियों ने बैनर लगाकर दादू सिंह की हत्या करना कबूल किया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को जल्द रिहा करने की चेतावनी भी दी है.
एक तरफ पुलिस इस हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ होने से इंकार कर रही थी, तो दूसरी तरफ नक्सलियों ने बैनर लगाकर दादू की हत्या करना कबूल कर लिया है. नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तार पांचों आरोपी निर्दोष हैं. नक्सलियों ने पांचों ग्रामीणों को तत्काल रिहा करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने दादू को आरएसएस, भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए उसके परिवार की मदद करने वालों को भी धमकी दी है.
27 अगस्त को हुई थी हत्या
आरएसएस कार्यकर्ता दादू को कुछ अज्ञात लोगों ने 27 अगस्त की रात घर में घुसकर गोली मार दी थी. जांच के बाद पुलिस ने इसे नक्सली घटना मानने से इंकार करते हुए आपसी रंजिश के कारण हत्या बताते हुए कोंडे गांव के 5 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार अन्य आरोपियों का सुराग देने पर इनाम देने की घोषणा की थी.