कांकेर: अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा के मरकानार मार्ग पर नदी किनारे नक्सलियों ने बैनर बांधे हैं. नक्सलियों ने बैनर में भूपेश सरकार को मूल आदिवासियों का विरोधी बताया है. नक्सली बैनर की सूचना मिलते ही सर्चिंग पार्टी मौके के लिए रवाना हुई है.
बैनर के जरिए नक्सलियों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश की है साथ ही भूपेश सरकार पर पेशा कानून में मौजूद जनानुकूल नियमों को खत्म करने और ग्रामसभा से मिले अधिकार को समाप्त करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से क्षेत्रवसियों से इसका विरोध करने की अपील भी की है.
ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश
बैनर के साथ नक्सलियों ने काले रंग का पुतला भी बांधा है. पुतले में भी प्रदेश सरकार के खिलाफ बाते लिखी गई हैं, पुलिस की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली ग्रामीणों और पुलिस में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की कृत्य को अंजाम देते रहते हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने धमकी भरे बैनर पोस्टर लगाकर ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश की है.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में भी नापाक मंसूबे, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का विरोध शुरू