कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतदान आज हो रहे हैं. इसी बीच आमाबेड़ा मार्ग पर गुमझीर गांव में नक्सलियों ने पंचायत भवन के सामने साप्ताहिक बाजार में बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है.
कांकेर : नक्सलियों ने बैनर बांधकर किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में दहशत - चुनाव बहिष्कार
पंचायत चुनाव में बांधा पहुंचाने के लिए नक्सली लगातार किसी न किसी करतूत को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में नक्सलियों ने आमाबेड़ा के साप्ताहिक बाजार में बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
नक्सलियों ने बांधे बैनर
ग्रामीणों के अनुसार तकरीबन एक हफ्ते से यहां बैनर बंधे हुए है, लेकिन अब तक यहां पुलिस नहीं पहुंची है. ऐसे में मतदान को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर गुमझीर मतदान केंद्र को तुमसनार में शिफ्ट किया गया है.