छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : CAA और NRC के विरोध में मुस्लिम समाज ने निकाली रैली - rally against CAA and NRC in kanker

CAA और NRC के विरोध में शहर में रैली निकाली गई. इस दौरान पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

Muslim society holds rally against CAA and NRC in kanker
CAA और NRC के विरोध में रैली

By

Published : Jan 31, 2020, 8:02 PM IST

कांकेर :नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग में विशाल रैली निकाली. रैली के जरिए समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कानून को वापस लेने की मांग की है. मुस्लिम समाज की रैली को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है.

CAA और NRC के विरोध में रैली

समाज ने आरोप लगाया है कि नागरिकता संशोधन कानून से देश को धर्म के आधार पर तोड़ने की साजिश की जा रही है, जो कि संविधान के भावनाओं के विपरीत है. साथ ही एनआरसी को भी जनविरोधी कानून बताते हुए निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. समाज के लोगों ने NRC को लागू करने की स्थिति में इसे DNA के आधार पर लागू करने की मांग की है.

विधायक ने दिया समर्थन

कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी मुस्लिम समाज की रैली का समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. इसे तत्काल निरस्त करना चाहिए. बस्तर में रह रहे हजारों आदिवासी जो अपनी जन्मतिथि तक नहीं जानते, उनके पास दस्तावेज कहां से आएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जाति आधारित नहीं बनता है. आरोप लगाया कि ये देश तोड़ने वाला कानून है. इसे हटाया जाना चाहिए.

पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर साधा निशाना
बीजेपी से 4 बार के सांसद रह चुके सोहन पोटाई ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री को गोधरा और पुलवामा हमले का जिम्मेदार बता दिया. पोटाई यही नहीं रुके उन्होंने गृहमंत्री शाह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कानून का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details