कांकेर:जिला प्रशासन के प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी तम्बाकू, गुटखा और अन्य नशीला पदार्थ की बिक्री करने पर नगर पालिका ने कार्रवाई की है. शहर के देवांगन थोक विक्रेता के यहां रविवार की दोपहर नगर पालिका की टीम ने छापामार कार्रवाई है. टीम ने दुकान से भारी मात्रा में तम्बाकू, पान मसाला बरामद किया है.
थोक विक्रेता की दुकान में छापा, तम्काबू, गुटखा और नशीला पदार्थ बरामद
लॉकडाउन में प्रशासन ने नशीले पदार्थों की बिक्री बैन कर दिया है. इसका उल्लंघन करने की शिकायत पर शहर के देवांगन थोक विक्रेता की दुकान पर नगर पालिका ने छापा मार कार्रवाई की. जहां प्रशासन की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ दुकान से जब्त किया है.
निर्धारित समय से पहले दुकान खोलने पर कार्रवाई
प्रशासन ने लॉकडाउन में कुछ दुकानों को खोलने की सशर्त इजाजत दी है, लेकिन कुछ व्यापारी इसे भी मानने को तैयार नहीं है. रविवार को नगर पालिका ने समय से पहले दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर भी चालनी कार्रवाई की.
जारी रहेगी नगर पालिका की कार्रवाई
नगर पालिका CMO सौरभ तिवारी ने बताया कि रेड के दौरान दुकान से 'प्रतिबंधित सामान मिला है, दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिक मात्रा में तंबाकू, पान मसाला बरामद हुआ है. दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने भी सम्बंधित विभाग से चर्चा की जाएगी. साथ ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी'.