छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Moving Bus Catches Fire in Kanker: चलती बस में लगी आग, बाल बाल बचे रामकृष्ण मिशन के स्टूडेंट्स - students of Ramakrishna Mission

Moving Bus Catches Fire in Kanker कांकेर में चलती बस में आग लग गई. गनीमत रही कि बस में बैठे बच्चे बाल बाल बच गए. यह बस नारायणपुर से रायपुर जा रही थी.

Moving Bus Catches Fire in Kanker
कांकेर में चलती बस में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:04 PM IST

चलती बस में लगी आग लगने से हड़कंप

कांकेर: जिले के ताडोकी थाना क्षेत्र में बस का टायर फटने से चलती बस में आग लग गई. इस बस में 17 स्कूली बच्चे सवार थे. जैसे ही बस में आग लगी, सभी बच्चे तुरंत बस से उतर गए और अपनी जान बचाई.

कांकेर में चलती बस में आग: दरअसल स्कूली बच्चे नारायणपुर से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान ताडोकी थाना क्षेत्र के हवेचुर गांव के पास बस में आग लग गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सभी यात्रियों को बस से उतार लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.

''अम्बे बस सर्विस की बस रात करीब 1 बजे नारायणपुर से रायपुर जा रही थी. बस का टायर अचानक फट गया और आग लग गई. बस में रामकृष्ण मिशन के 17 स्कूली बच्चे भी सवार थे. वह रायपुर खेल खेलने के लिए जा रहे थे. सभी छात्र सुरक्षित हैं. घटना के बाद बस जल कर खाक हो चुकी है. आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया है.''-रोशन कौशिक, अंतागढ़ थाना प्रभारी

रायगढ़ में बस हादसे में 13 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा
Bus Accident in Kawardha: कवर्धा में लखनऊ से बेमेतरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत 10 घायल
अंबिकापुर: प्रवासी मजदूरों से भरी बस नदी में गिरी, 11 घायल

चलती गाड़ी में आग लगने से हुए हादसे: यह पहला मौका नहीं है, जब चलती गाड़ी में आग लगी है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 25 अगस्त को कोरर भानुप्रतापपुर मार्ग पर देवरी गांव के पास सुबह एक चलती कार में आग लग गई थी. हालांकि कार ड्राइवर ने वक्त रहते कार में धुआं उठते देख कार से उतरकर अपनी जान बचाई.

16 मार्च 2022 को भानुप्रतापपुर के आईटीआई के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई थी. इस कार में बैठे चार युवकों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. चार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर से पखांजूर आए थे.

7 मार्च 2023 को कांकेर जिले के चारामा के ग्राम चावड़ी में कार में आग लग गई. हैरत की बात यह रही कि इस हादसे के बाद एक परिवार गायब हो गया. हालांकि परिवार ने ही कार में आग लगाकर साजिश रची थी.

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details