कांकेर :चारामा थाना क्षेत्र के मुड़खुसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर बवाल मच गया. दो पड़ोसी आपस में जमीन को लेकर भिड़ गए. इस केस में पुलिस ने जांच के बाद 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस दौरान एक पक्ष पर महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप भी लगा है,वहीं दूसरे पक्ष पर पुलिस ने बलवा का केस दर्ज किया है.
दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत की : वहीं इसी झगड़े में दूसरे पक्ष के लोगों का भी बयान सामने आया है. दूसरे पक्ष की माने तो महिला अपने घर पर परिवार के साथ खाना खा रही थी. उसी समय पड़ोसी घर के अंदर घुसे और गालियां देने लगे. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराने को लेकर पड़ोसियों ने मारपीट की.वहीं महिला ने बेटी के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.