कांकेर: लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष मोहन मंडावी को कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. पार्टी के समर्थकों ने पुराने बस स्टैंड में आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास के मुद्दे पर जीतेंगे चुनाव: मोहन मंडावी - बीजेपी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को जगह दी है. भाजपा ने कांकेर से मोहन मंडावी पर दांव खेला है.
कार्यकर्ताओं के साथ मोहन मंडावी
विकास के मुद्दों पर मिलेगी जीत
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मोहन मंडावी ने कहा कि, 'हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं के दम और विकास में मुद्दों पर चुनाव में जीत मिलेगी'.
'विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अलग होते हैं मुद्दे'
उन्होंने कहा कि, 'हमारा प्रमुख मुद्दा बस्तर का विकास होगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मुद्दे अलग-अलग होते हैं. केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास के दम पर हम जीत दर्ज करेंगे'.
Last Updated : Mar 21, 2019, 11:13 PM IST