छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी ने की महुआ से बने हेल्दी लड्डुओं की तारीफ

Modi praised healthy laddus made from Mahua in bastar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कांकेर की महिलाओं से बातचीत की. पीएम ने भानुप्रतापपुर के भानबेड़ा की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी मेहनत और वन धन केंद्रों से आदिवासी अंचलों में बड़ा बदलाव आ रहा है. PM Modi talk about Bhumika of Kanker

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 6:55 PM IST

Modi praised healthy laddus made from Mahua
महुआ से बने हेल्दी लड्डुओं की तारीफ

महुआ से बने हेल्दी लड्डुओं की तारीफ

कांकेर/दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर के आदिवासी महिलाओं का तारीफ की है. पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कांकेर की महिलाओं से वर्चुअली संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप लोग जिस मेहनत से महुआ का लड्डू तैयार कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है. सेहत और आयुर्वेद की की नजर से ये लड्डू कमाल का है. वर्चुअली संवाद के दौरान भूमिका नाम की महिला ने पीएम से कहा कि आपकी सराहना मिलने से हमारे काम करने की ऊर्जा बढ़ जाती है.

पीएम ने किया प्रणाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान बस्तर के लोगों को प्रणाण किया. पीएम ने कहा कि बस्तर की इस मुश्किल जिंदगी में जिस तरह से आप लोग जीते हैं वो कमाल है. आपके माता पिता ने जिस तरह से आपको पढ़ाया लिखाया काबिल बनाया वो भी काबिले तारीफ है. पीएम ने कहा कि आपको ध्यान में रखकर ही मेरे कैबिनेट के साथ आपके लिए योजनाएं बनाते हैं. केंद्र की बनाई योजनाओं से बस्तर में बदलाव आ रहा है.

केंद्र की योजनाओं का मिल रहा लाभ: संवाद के दौरान भूमिका ने पीएम को बताया कि बस्तर में बदलाव दिखना शुरु हो गया है. भानबेड़ा गांव में आज 29 समूह काम कर रहे हैं. वन धन योजना से लेकर शौचालय, राशन, किसान सम्मान निधि, दो साल का धान का बोनस भी मिल रहा है. उज्ज्वला योजना से क्रांतिकारी परिवर्तन महिलाओं की जिंदगी में आया है. महिलाएं अब अपने हक का मांगने में संकोच नहीं करती हैं. बीएससी की पढ़ाई कर चुकी भूमिका की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि आपसे ही बस्तर में बदलाव आएगा. जैसे आप पढ़ लिखकर आगे बढ़ीं उसी तरह अपने बेटियों को भी आगे बढ़ाइए.

'मेरी कहानी मेरी जुबानी': विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए पीएम लोगों से जुड़ रहे हैं. संवाद का मकसद जहां योजनाओं के लाभ का जनता से फीड बैक लेना है वहीं योजना से आए बदलाव की कहानी दूसरों तक भी पहुंचानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संवाद करते हैं तो उसका प्रसारण भी किया जाता है जिसके जरिए लोग दूसरी की कहानी से रुबरू भी होते हैं. लाभार्थियों की बदली जिंदगी की कहानी सुनकर लोग प्रेरणा भी ले रहे हैं.

पीएम मोदी ने की दुमका के 'संजय' की तारीफ, लाइब्रेरी बना दूर कर रहे अज्ञानता का अंधेरा
आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ
जल संरक्षण में मिसाल बना हरियाणा का यह गांव, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
Last Updated : Jan 8, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details