छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अंतागढ़ MLA ने लोगों को बांटा राशन और मास्क

By

Published : Apr 5, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:44 PM IST

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया. साथ ही लोगों से समय-समय पर हाथ धोने और मास्क लगा कर रहने से की अपील की.

mla-anoop-nag-distributed-ration-to-people-in-kanker
अंतागढ़ MLA ने लोगों को बांटे राशन और मास्क

कांकेर: लॉकडाउन के कारण इन दिनों असहाय और नि:शक्त जनों को कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है. कोरोना वायरस की महामारी से लोग परेशान हैं, खाने पीने से लेकर रहने तक की लोगों के पास समस्या खड़ी हो गई है. कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष कांति नाग और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में लोगों को खाने-पीने की सामग्री बांटी गई. स्थानीय प्रतिनिधियों ने गरीबों को भैंसासुर ग्राम पंचायत में मदद के रूप में चावल, दाल, आलू और प्याज वितरण किया.

अंतागढ़ MLA ने लोगों को बांटा राशन और मास्क

साथ ही विधायक ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया. विधायाक ने कहा कि समय-समय में हाथ धोने और मास्क लगा कर रहने से कोरोना से बचा जा सकता है. विधायक ने मास्क वितरण करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Apr 5, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details