कांकेर: एक बार फिर से चांदीपुर ग्राम पंचायत में दबंगई का मामला सामने आया है. यहां चार परिवारों पर गांव के दबंगों ने एक ही दिन में अलग-अलग समय पर हमला किया. संबंधित पंचायत शुरू से ही दबंगई, मारपीट के मामलों में बहुचर्चित रहा है.
दबंगों का पहले परिवार के साथ सड़क पर रखी गई लकड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. सड़क पर आने-जाने में परेशानी हो रही थी, जिस कारण परिवार के सूरज अधिकारी ने सड़क पर पड़ी हुई लकड़ी को हटाया. इसे लेकर विनोद नाम के शख्स ने विवाद शुरू कर दिया. बाद में सूरज की दादी और मां के साथ विनोद और कुछ साथियों ने मारपीट की.
मदद करने पर मारपीट
दूसरे परिवार की दबंगों ने बस इस कारण पिटाई कर दी कि सूरज अधिकारी, उर्मिला अधिकारी और उसकी दादी ऊषा अधिकारी को वे घर पहुंचाने क्यों गए. गोविंद मंडल को गांव के विनोद विश्वास, आलोक विश्वास, अनिल विश्वास, सुखदेव विश्वास, शंकर विश्वास, गुड्डू विश्वास, सुजय विश्वास, विलास विश्वास, सुधीर विश्वास, निवास मिस्त्री, परिमल मण्डल, सुविनय मंडल, श्यामल मंडल, विकास दास, दीपंकर राय ने लोहे की छड़ से सिर और पीठ पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
राजनांदगांव: कंटेनमेंट जोन में पिकनिक मनाने आये युवकों ने आपस में की जमकर मारपीट