कांकेर : पुलिस ने गुमशुदा हुई दो नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है. दोनों ही लड़कियां घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. लेकिन जब दोनों ही लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया तो उनके जवाब सुनकर सभी के कान खड़े हो गए. क्योंकि ये लड़कियां ना तो अगवा हुईं थीं और ना ही किसी के कहने पर घर से दूर गईं थीं.
क्या था पूरा माजरा :दरअसल दोनों ही नाबालिग लड़कियों को वेब सीरीज में काम करने का जुनून सवार हुआ. लड़कियों की मानें तो इसके लिए वो पहले भी कोशिश कर चुकी हैं. लेकिन परिवार ने उन्हें दोबारा ऐसा करने से रोका था. लेकिन इस बार जब रायगढ़ में उन्हें वेब सीरीज की कास्टिंग की जानकारी हुई तो उनसे रहा ना गया. परिवार को पता चलने पर दोनों को कहीं नहीं जाने दिया जाता. लिहाजा दोनों ने घर से चुपचाप बिना किसी को बताए निकलने में ही भलाई समझी. 23 मई को दोनों ने अपना बोरिया बिस्तर समेटा और घर से भाग गईं.
परिवार ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट :इस पूरे मामले में परिवार की भी लापरवाही सामने आई है. जब लड़कियां घर से भाग गईं तो उन्होंने थाने में जाकर ये रिपोर्ट लिखवा दी कि दोनों ही लड़कियां धमतरी जाने के लिए निकली थी. लेकिन धमतरी में वो नहीं पहुंची और अब उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है. इसके बाद पूरे इलाके में लड़कियों के अपहरण होने की बात फैली. पुलिस भी इस केस को लेकर काफी मेहनत कर रही थी. तभी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को ढूंढ निकाला.
Bhilai Crime News:तीसरी आंख की निगरानी के बावजूद भिलाई में चेन स्नेचिंग