छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker News : वेब सीरीज में काम करने घर से भागीं लड़कियां, जानिए कहां और किस हालत में मिलीं - गुमशुदा हुई दो नाबालिग

टीवी और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जुनून किसी को भी दीवाना बना सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ कांकेर की दो नाबालिग लड़कियों के साथ, जिन्होंने वेब सीरीज देखकर उसमें काम करने की ठानी. इसके बाद बिना किसी को कुछ कहे घर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़ीं.

Girls who ran away from home to work in web series recovered
वेबसीरीज में काम करने घर से भागी लड़कियां बरामद

By

Published : May 27, 2023, 3:47 PM IST

कांकेर : पुलिस ने गुमशुदा हुई दो नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है. दोनों ही लड़कियां घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. लेकिन जब दोनों ही लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया तो उनके जवाब सुनकर सभी के कान खड़े हो गए. क्योंकि ये लड़कियां ना तो अगवा हुईं थीं और ना ही किसी के कहने पर घर से दूर गईं थीं.

क्या था पूरा माजरा :दरअसल दोनों ही नाबालिग लड़कियों को वेब सीरीज में काम करने का जुनून सवार हुआ. लड़कियों की मानें तो इसके लिए वो पहले भी कोशिश कर चुकी हैं. लेकिन परिवार ने उन्हें दोबारा ऐसा करने से रोका था. लेकिन इस बार जब रायगढ़ में उन्हें वेब सीरीज की कास्टिंग की जानकारी हुई तो उनसे रहा ना गया. परिवार को पता चलने पर दोनों को कहीं नहीं जाने दिया जाता. लिहाजा दोनों ने घर से चुपचाप बिना किसी को बताए निकलने में ही भलाई समझी. 23 मई को दोनों ने अपना बोरिया बिस्तर समेटा और घर से भाग गईं.

परिवार ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट :इस पूरे मामले में परिवार की भी लापरवाही सामने आई है. जब लड़कियां घर से भाग गईं तो उन्होंने थाने में जाकर ये रिपोर्ट लिखवा दी कि दोनों ही लड़कियां धमतरी जाने के लिए निकली थी. लेकिन धमतरी में वो नहीं पहुंची और अब उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है. इसके बाद पूरे इलाके में लड़कियों के अपहरण होने की बात फैली. पुलिस भी इस केस को लेकर काफी मेहनत कर रही थी. तभी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को ढूंढ निकाला.

Bhilai Crime News:तीसरी आंख की निगरानी के बावजूद भिलाई में चेन स्नेचिंग

Bhilai Crime News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

surguja latest news: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा सरगुजा, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत

कहां थी नाबालिग लड़कियां :खोजबीन के दौरान पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियां कोरबा में हैं. कांकेर पुलिस की एक टीम रवाना की गई. कोरबा से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया. पुलिस के मुताबिक ''लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक पोस्टर देखा था, जिसमें वेब सीरीज शूटिंग के लिए लड़कियों की आवश्यकता की बात कही थी. दोनों को काम करने का शौक था. पहले भी काम करने गए थे. लेकिन घर में बता कर गए थे. 3 से 4 दिन रहकर आए थे. वापस आने के बाद घर वालों ने मना कर दिया था. इसीलिए इस बार बिना बताए घर से निकल गए.''

अब जब सारा सच सामने आ चुका था तो पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा. साथ ही परिवार को भी समझाइश दी, ताकि दोबारा से इस तरह की गलत रिपोर्ट दर्ज ना कराएं और पुलिस को असली वजह बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details