छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: सोशल मीडिया पर वायरल किया छात्रा का अश्लील फोटो, नाबालिग ने की आत्महत्या - कांकेर नाबालिग छात्रा आत्महत्या

कांकेर में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.

indecent photo went viral on social media
नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 9, 2021, 7:01 PM IST

कांकेर: जिले के बांदे थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील फोटो गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे लज्जित होकर नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा का अश्लील फोटो खींचकर गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे वह काफी दुखी थी.

अश्लील फोटो वायरल होने से छात्रा परेशान थी. उसने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- अश्लील क्लीपिंग को वायरल कर ब्लैकमेलर ने की युवक से 3 लाख रुपए की डिमांड

कार से पीछा करता था युवक

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि भानुप्रतापपुर का एक युवक कार से उसका पीछा करता था. 24 वर्षीय युवती ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी. युवती ने बताया था कि 7 जून दोपहर को युवक रोशन सत्यदेव निवासी भानुप्रतापपुर कार से उसका पीछा करते हुए कोर्रामपारा तक आया. यहां युवती को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. साथ ही युवती के हल्ला करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. जैसे-तैसे युवती भाग कर अपने घर पहुंची. मामले में भानुप्रतापपुर पुलिस ने आरोपी रोशन सत्यादेव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details