छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, नाबालिग की मौत

बीती रात एक अज्ञात पिकअप वाहन ने 13 वर्षीय सुनील कैमरो की जान ले ली.

नाबालिग की मौत

By

Published : May 28, 2019, 3:25 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात एक अज्ञात पिकअप वाहन ने 13 वर्षीय सुनील कैमरो की जान ले ली.

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में बीती रात सुनील कैमरो अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर छिंदगांव से डोंगरीपाड़ा की ओर निकला था. अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 13 वर्षीय सुनील कैमरो ने दम तोड़ दिया.

वहीं सुनील के चाचा नरेश कैमरो को भी गंभीर चोटें आयी हैं. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details