छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री कवासी लखमा ने कांकेर में फहराया तिरंगा - कांकेर न्यूज

कांकेर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मत्री ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली.

minister-kawasi-lakhma-attended-republic-day-program-in-kanker
मंत्री कवासी लखमा ने कांकेर में किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 4:39 PM IST

कांकेर: जिले में 72वें गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित किया गया था. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मत्री ने यहां तिरंगा फहराया और सलामी ली.

आयोजन में राष्ट्रगान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश पढ़ा गया. संदेश वाचन में कहा गया कि, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति बाहुल्य अंचल और ग्रामीण जनता है. सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बहुतायत को देखते हुए ’’पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा’’ कार्यक्रम शुरू किया है. जिसकी सहायता से अन्य जिलों में भी विकास के लिए नवाचार का आधार बनेगा.

पढे़ं:राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कवासी लखमा ने शहीद परिवारों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया. कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कोरोना काल को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए गए हैं.

रायपुर में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने जिस तरह सावधानी बरतते हुए इस चुनौती का सामना किया है वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा, स्वास्थ्यकर्मियों और सामाजिक संगठनों ने दिन-रात जो सेवाएं दी हैं, इसे मानवता के इतिहास में दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details