कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार के मौके पर पूरे प्रदेश में 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की है. इसी कड़ी में जिले के चारामा ब्लॉक के खैरखेड़ा गांव में जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने योजना का शुभारंभ किया. मंत्री ने ग्रामीणों से गोबर खरीदकर इस अभियान की शुरुआत की. खैरखेड़ा गांव के आदर्श गौठान का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर यहां चलाई जा रही लघु उद्योग को लेकर जिला प्रशासन और स्व सहायता समूह की पीठ थपथपाई है.
गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे देश में पहली सरकार है जो गोबर खरीदने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान अपनी पारंपरिक खेती को भूल चुका हैं. वे रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. जो कि कई तरह की बीमारी का कारण है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान के जरिए ग्रामीणों से गोबर खरीदी शुरू कर रही है. जिससे कि किसान इससे बनी खाद के इस्तमाल से फिर से पारंपरिक खेती की ओर लौट सकें. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किए जा रहे कार्यो का अवलोकन कर उनकी सराहना भी की.