छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए सरपंच-सचिव को ज्ञापन

कांकेर के ग्राम पीवी 51 में कई सालों से प्राथमिक स्कूल में निर्माण हो रहा है. बेहद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए छात्र युवा मंच ने सरपंच और सचिव को ज्ञापन सौंपा है.

Trouble due to shabby school
जर्जर स्कूल के कारण हो रही परेशानी

By

Published : Dec 29, 2020, 3:58 PM IST

कांकेर:पखांजूर क्षेत्र में जयपुर पंचायत के ग्राम पीवी 51 में सालों से बन रहे प्राथमिक स्कूल को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग छात्र युवा मंच ने की है. संगठन के गोण्डाहूर के संकाय ने सरपंच और सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. सरपंच से स्कूल का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है. जयपुर पंचायत के पूर्व सरपंच के कार्यकाल से ग्राम पीवी 51 के प्राथमिक स्कूल का कार्य चल रहा है. अबतक स्कूल नहीं तैयार होने के कारण लोगों में आक्रोश है.

जर्जर स्कूल के कारण हो रही परेशानी

पुराने स्कूल की हालत जर्जर हो गई है. ऐसे में स्कूल के बच्चे पंचायत भावन में पढ़ाई कर रहे हैं. पंचायत भवन की स्थिति भी खराब है. पंचायत की चीजें भी भवन में रखी गई है. ऐसी स्तिथि में बच्चों को पढ़ाने में शिक्षकों को दिक्कत हो रही है.

पढ़ें:नये साल में सड़क, एकलव्य स्कूल और यूनिवर्सिटी की मिलेगी सौगात: राकेश गुप्ता

धीमी गति से चल रहा कार्य

स्कूल का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है. पिछले सरपंच के कार्यकाल से चल रहा स्कूल भवन निर्माण अबतक पूरा नहीं हो सका है. स्कूल का निर्माण शुरू होने के बाद रुक जाता है. महीनों तक काम शुरू नहीं होता है. साल बीत गए लेकिन, स्कूल का काम अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है.

जर्जर हालत में स्कूल

छात्र युवा मंच गोण्डाहूर संकाय के प्रमुख प्रसंजीत सरकार और अध्यक्ष निलकमल बड़ाई का कहना है कि स्कूल की हालत तो खराब है, साथ ही स्कूल की सीमा क्षेत्र की दीवार भी जर्जर है. स्कूल का शौचालय भी खराब और गंदा है. शौचालय में दरवाजा तक नहीं है. किसी में दरवाजा है, तो छत नहीं है. स्कूल का कार्य जल्द पूरा हो जाता है, तो बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा स्कूल मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details