कांकेर: पखांजूर विकासखंड (Pakhanjur Block) के परलकोट क्षेत्र में मेडिकल संचालक ही डॉक्टर बन गए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मेडिकल संचालक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मेडिकल संचालक मरीज को मेडिकल दुकान के बाहर ही इंजेक्शन लगा रहा है.
वायरल वीडियो पखांजूर क्षेत्र के बांदे में स्थित शुभोजीत मेडिकल का बताया जा रहा है. इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (block medical officer) दिलीप सिन्हा ने बताया कि मेडिकल संचालक द्वारा मेडिकल दुकान के बाहर ही मरीज का इलाज करने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह मरीजों के जान के साथ खिलावाड़ नहीं किया जा सकता.
SPECIAL: सिलगेर में डटे ग्रामीणों पर कोरोना संक्रमण का खतरा, सैकड़ों ग्रामीण हुए संक्रमित