कांकेर: कोरोना संकट के दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए राज्य सरकार ने 'पढ़ई तुंहर दुआर' की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में कई इलाकों में नेटवर्क और मोबाईल के अभाव होने जैसी शिकायत भी सामने आई थी. कांकेर के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास में जोरदार प्रदर्शन किया है. ग्राम लिलेझर स्कूल के शिक्षक राजेश महावीर गणित के शिक्षक हैं. जिले में सबसे अधिक बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ने का श्रेय उन्हें जाता है. पोर्टल की शुरुआत के बाद से उन्होंने नियमित 248 क्लास लिए हैं. उनकी क्लास में अबतक सर्वाधिक 9599 छात्र जुड़े हैं. शिक्षक राजेश महावीर के ऑनलाइन क्लास में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के छात्र शामिल हुए हैं.
पढ़ें:कोरोना वॉरियर कामिनी साहू ने जगाई शिक्षा की अलख, लाखों बच्चों की संवार रहीं जिंदगी
शिक्षकों की परेशानी
ऑनलाइन क्लास के लिए 30 फीसदी शिक्षक ऐसे भी हैं, जो नेटवर्क की समस्या होने के कारण क्लास नहीं ले पा रहे हैं. वहीं दूसरा मुख्य कारण डिजिटल उपकरणों का भी है. शिक्षक अपने स्वयं के खर्चे में डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल, मोबाइल स्टैंड, माइक, कैमरा की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके अलावा शिक्षक इंटरनेट डाटा पर पैसे खर्च कर रहे हैं.
पढ़ें:Special: इंग्लिश मीडियम के सपने कैसे साकार होंगे 'सरकार'
सर्वाधिक छात्रों को जोड़ने वाले शिक्षक का क्या है राज
सर्वाधिक छात्रों को जोड़ने वाले शिक्षक राजेश महावीर बताते हैं कि अभी वे डिजिटल उपकरण में पेन, टैबलेट, मोबाइल फोन, वेब कैमरा का इस्तेमाल करते हैं. अपने स्वयं के खर्च से इन डिजिटल उपकरणों को उन्होंने खरीदा है. एक मोबाइल में 90 से 100 बच्चे ऑनलाइन क्लास में जुड़ते हैं. उससे अधिक के लिए दूसरे मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई बार अन्य बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़ने के लिए वंचित रह जाते हैं. उन्होंने बताया कि फिर भी उनका प्रयास रहता है कि दूसरा मोबाइल फोन उपयोग कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़ सकें. शिक्षक राजेश महावीर बच्चों को गणित विषय में योग्य बनाने में लगे हुए हैं. राजेश रोज नियमित रूप से क्लास लेते हैं. जिस कारण बच्चे भी रोज उनकी क्लास से जुड़ते हैं.