कांकेर : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है. इस बीच नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के नजदीक दस्तक दी है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर साल्हेभाट में नक्सलियों ने बैनर लगाया है. वहीं जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर मनकेसरी से घोटियावाही जाने वाले मार्ग पर भी नक्सलियों ने बैनर लगाए है.
जिला मुख्यालय के नजदीक पहुंचे नक्सली
नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पुलिस के हाथों मारे गए अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. बता दें कि सोमवार रात भी पखांजूर थाना से महज 3 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बैनर लगाया था और ऑडियो टेप भी चालू कर नक्सली भाग निकले थे. जिस तरह से नक्सली जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों के नजदीक बैनर, पर्चे लगा रहे है उससे कहीं ना कहीं ये बात साफ है कि नक्सली किसी नई रणनीति पर काम कर रहे है. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे है. इस बीच जिला मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों की दस्तक ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.
पढ़ें:बीजापुर: नक्सली हमले में शहीद जवान का मांझीगुड़ा में हुआ अंतिम संस्कार
शहीदी सप्ताह के एक दिन पहले नारायणपुर में हमला
शहीदी सप्ताह के एक दिन पहले ही नक्सलियों ने नारायणपुर के सीएएफ कैम्प पर गोलीबारी की थी, जिसमे एक जवान शहीद हो गया है. नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर कांकेर के अलावा, बस्तर, दंतेवाड़ा में भी लगातार बैनर पर्चे लगा रहे है.