छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxal News: कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण वाहनों में लगाई आग - कांकेर के छोटेबेटिया

कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाई है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने करीब 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के बढ़ते दखल के बाद क्षेत्र में दम तोड़ रहे नक्सली अपने अस्तित्व के लिए इस तरह की हरकत करते रहते हैं.

Maoists set construction vehicles on fire
नक्सलियों ने सड़क निर्माण वाहनों में लगाई आग

By

Published : Jun 6, 2023, 8:01 PM IST

कांकेर:नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. पखांजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना अंतर्गत सितरम के आसपास सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आग लगाई है. इसमें 2 ट्रक, 1 पोकलेन, 1 रोड रोलर, 1 पानी टैंकर शामिल है.

राजमुंडा से कोपेंनगुंडा की सड़क बनाने का चल रहा है काम:सभी गाड़ियां राजमुंडा से कोपेंनगुंडा में चल रहे सड़क निर्माण में लगी थी. पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर ने बताया कि ''करीब 5 गाड़ियों में आगजनी की सूचना मिली है. अंदरुनी क्षेत्र होने के कारण ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ रही है.''हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सली सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए आए दिन वाहनों में आगजनी करते हैं.

Maoists Set Fire: कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में लगाई आग
कांकेर में नक्सलियों का तांडव, माइंस में लगी गाड़ियों को फूंका
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों में लगाई आग

20 मार्च को कोयलीबेड़ा में फूंके थे 10 वाहन:कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने 20 मार्च 2023 को 10 वाहनों में आग लगा दिया था. कोयलीबेड़ा के आलपरस में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है. आलपरस और गुंदुल के बीच नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. जिस जगह पर आगजनी हुई, वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर ही चिलपरस में नया बीएसएफ कैंप लगाया गया है. ये इलाका अबूझमाड़ से सटा है.

पुलिस और सुरक्षा बल की मौजूदगी के चलते जहां अंदरूनी इलाके विकास की धारा से जुड़कर तरक्की कर रहे हैं, वहीं इन इलाकों के युवा नक्सलियों से लगातार दूरी बना रहे हैं. यही कारण है कि बौखलाए नक्सली कभी मोबाइल टावर तो कभी सड़क बनाने के काम में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details