छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से अब 'लाल आंतक' भी सहमा, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर लगाए बैनर-पोस्टर - नक्सलियों ने लगाए पोस्टर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर चातगांव के नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. साथ ही सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. मायापुर पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल है.

maoists-put-up-banner-posters-on-chhattisgarh-maharashtra-border-regarding-corona-virus
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर लगाए बैनर-पोस्टर

By

Published : Sep 18, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:32 PM IST

कांकेर:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. अब जंगल में छुपे बैठे नक्सली भी कोरोना वायरस से सहम गए हैं. नक्सलियों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है. नक्सलियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से घबराकर बैनर पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने बीते रात छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगाया है.

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर लगाए बैनर-पोस्टर

एमपी के बालाघाट में मुठभेड़, छत्तीसगढ़ का खूंखार नक्सली ओसा उर्फ बादल गिरफ्तार, 12 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में बीती रात नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. पखांजूर से लगभग लगभग 8 किलोमीटर दूर मायापुर गांव में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. बैनर में नक्सलियों ने लिखा कि दुनिया में कोरोना वायरस हावी हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया. इससे गरीब मजदूर, किसान और माध्यम वर्ग के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचा है. नक्सलियों ने इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया है.

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर

कवर्धा: फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर, एमपी पुलिस की गोली से हुई थी मौत

चाट गांव एरिया कमिटी ने लगाए बैनर-पोस्टर

बता दें कि नक्सलियों ने गोंडाहुर थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत के पास बैनर-पोस्टर लगाया है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल गोंडाहुर पुलिस बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया है. बैनर-पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी चाट गांव एरिया कमेटी ने लिया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details