कांकेर:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. अब जंगल में छुपे बैठे नक्सली भी कोरोना वायरस से सहम गए हैं. नक्सलियों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है. नक्सलियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से घबराकर बैनर पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने बीते रात छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगाया है.
एमपी के बालाघाट में मुठभेड़, छत्तीसगढ़ का खूंखार नक्सली ओसा उर्फ बादल गिरफ्तार, 12 लाख का था इनाम
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में बीती रात नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. पखांजूर से लगभग लगभग 8 किलोमीटर दूर मायापुर गांव में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. बैनर में नक्सलियों ने लिखा कि दुनिया में कोरोना वायरस हावी हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया. इससे गरीब मजदूर, किसान और माध्यम वर्ग के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचा है. नक्सलियों ने इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया है.