छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश के कहर से फसलें बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता - kanker news

कांकेर में भारी बारिश से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है. किसानों ने बताया कि फसल तो बारिश में गिर ही गए है, साथ ही बारिश के कारण शेष बचे फसलों के कीट का खतरा मंडरा रहा है

फसलें बर्बाद

By

Published : Oct 21, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:59 AM IST

कांकेर:जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है, बारिश ने कार्तिक मास में सावन का एहसास करवा दिया है, लगातार तेज बारिश से किसानों के सामने विकराल संकट खड़ा हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है. कटाई के लायक हो चुके धान, बारिश के साथ तेज हवा से गिर गए साथ ही कई खेतों में पानी भर गए हैं. जिससे फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है.

बारिश से खराब हुई फसल.

आपकों बता दें की कुछ किसानों के एकड़ भर धान की फसल गिर गई है, जिससे किसानों का 40 से 50 हजार का नुकसान हुआ है, किसानों ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि जिस तरह से बेमौसम बारिश हुई उससे फसल को भारी नुकसान हुआ है. मानसून की शुरुआत में बारिश नहीं हुई तब यह लगा था कि फिर सूखे की मार झेलनी पड़ेगी लेकिन उसके बाद अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे थे, लेकिन अब अक्टूबर माह के अंतिम दिनों में जिस तरह से बारिश ने कहर मचा रखा है उससे किसानों के माथे में चिंता की रेखा साफ नजर आ रही है.

किसानों ने बताया कि फसल तो बारिश में गिर ही गए है, साथ ही बारिश के कारण शेष बचे फसलों के कीट का खतरा मंडरा रहा है, फसलों में कीट लग रहे हैं, जिनसे फसल को बचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी अन्यथा फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी किसानों ने फसल बर्बाद होने के बाद शासन से मुआवजे की मांग की है, किसानों का कहना है कि फसल का काफी नुकसान हो चुका है ऐसे में शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित मुआवजे की व्यवस्था नुकसान के आकलन के बाद किया जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details